69000 शिक्षक भर्ती: SC ने शिक्षामित्रों की याचिका किया खारिज, भर्ती पर रोक लगाने से किया इनकार

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 12:46 PM (IST)

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही बताया है और इस फैसले पर भी पर रोक लगाने से साफ इनकार भी कर दिया है। 

बता दें कि बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ डबल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया 60-65 पास प्रतिशत पर कराने का आदेश दिया था। लखनऊ डबल बेंच के इसी फैसले के खिलाफ शिक्षामित्रों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी। जिसमें मांग की गई थी भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। याचिका पर हुई आज सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को बड़ी राहत दी। 

गौरतलब है कि यूपी सरकार के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया तेजी से संपन्न कराई जा रही है। इस समय पास अभ्यर्थियों द्वारा फाइनल फॉर्म भरे जा रहे हैं। यहां तक कि काउंसलिंग और नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख भी निर्धारित कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static