Shahjahanpur News: युवक को आधुनिक तरीके से डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 4 लाख की ठगी करने वाले 7 अभियुक्त गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 09:53 PM (IST)

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले आधुनिक साइबर ठगी के मामलों में शामिल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रहने वाले शरदचंद्र ने साइबर थाने पर 04 जून को एक साइबर ठगी का साइबर क्राइम थाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा बी 318(4), 319(2), बी 204 ,66C,66D सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। ठगों ने खुद को सीबीआई, ईडी और न्यायालय के अधिकारी बताकर वीडियो कॉल के जरिए उन्हें डिजिटली गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें धमकाकर जमानत और आरोपों से बरी करने के नाम पर 01 करोड़ चार लाख रूपये कई किस्तों में जमा कराए गए थे।
उन्होंने आधुनिक तरीके से की गई साइबर ठगी का खुलासा करते हुए बताया कि डिजिटल अरेस्ट टीम वीडियो कॉल पर नकली एजेंसी के अधिकारी बनकर लोगों को डराती थी। फिनटेक फ्रॉड टीम: ठगे गए पैसे को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टो वॉलेट में बदल देती थी। इस गिरोह ने 40 से अधिक खातों में 09 लेयर में पैसे घुमाए और एक दिन में ही हैदराबाद के एक कॉर्पोरेट अकाउंट से करीब 03 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया।
द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीम ने 07 अभियुक्तों सचिन, अहरिवार, प्रशांत कटरा, गौतम सिंह संदीप पुंडीर, सैय्यद सैफ, आर्यन शर्मा और पवन यादव प्रदेश के कई जनपदों से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 09 मोबाइल फ़ोन, 07 एटीएम कार्ड, 01 पासबुक बरामद हुई है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।