देसी शराब बनाने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा का माल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jun 17, 2021 - 06:40 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार अलीगढ़ में हुए शराब कांड मामले की बाद से पूरी तरह से सख्त एक्शन में है। इसी क्रम में फर्रूखाबाद पुलिस भी जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला कर सलाखों के पीछे भेजने में जुटी है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए है।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि  मोहम्मदाबाद अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है। इस फर्रुखाबाद कोतवाली व मोहम्मदाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। इस दौरान अवैध शराब बनाने वाली 10 जैरी कैन रैपिड स्पिरिट 1350 पौआ देसी शराब तैयार 9000 लेबल साहित्य 3700 ढक्कन पुलिस ने मौके से बरामद किया है। उन्होंने बताया पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख से ज्यादा है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की की तलाश के लिए कई टीम लगा दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static