जिगर के टुकड़े की तलाश! ट्यूशन पढ़ने गया 7 साल का बच्चा लापता; तलाश में ड्रोन की मदद ले सकती है पुलिस

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 10:13 PM (IST)

बागपत: जिले के खेकड़ा थाना खेत्र के फखरपुर गांव से सात साल का एक बच्चा ट्यूशन पढ़कर वापस लौटते समय लापता हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बच्चे की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और उसकी तलाशी के लिए ड्रोन के इस्तेमाल पर भी विचार किया जा रहा है।
PunjabKesari
थाना खेकड़ा प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) डी. के. त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि फखरपुर गांव निवासी सोहनवीर का सात वर्षीय पुत्र सूर्यांश गांव के ही पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ता है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम गांव में ही एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने गया था लेकिन लौटते समय रास्ते से गायब हो गया। सूर्यांश के वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।

एसएचओ ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर जंगल में बच्चे की तलाश की लेकिन शुक्रवार शाम तक भी बच्चा नहीं मिल पाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय चौधरी ने कहा कि पुलिस टीम और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं और जरूरत पड़ने पर ड्रोन टीम की भी मदद ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static