सालों से अधिकारियों के लगा रहा चक्कर...नहीं मिला न्याय, DM चैंबर के बाहर दंपत्ति ने गोद में बच्चे को लेकर किया आत्मदाह का प्रयास; मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 04:58 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय के डीएम चैंबर के बाहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी और गोद में बच्चे को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा। अचानक पेट्रोल से भरी बोतल खोलकर अपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह का प्रयास करने लगा। आनन-फानन में डीएम कार्यालय पर मौजूद पुलिसवालों ने उसके हाथ से बोतल छीन ली और अनहोनी होने से बच गई।
PunjabKesari
बता दें पीड़ित संदीप कुमार के दबंग भाई सुनील कुमार प्रधानमंत्री आवास से मारपीट कर उनको बेघर कर दिया है। पीड़ित एक साल से अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर सरकारी दफ्तरों पर भटक रहा है लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस के पास जाने पर कहते हैं कि यह राजस्व और ब्लॉक का काम है। राजस्व विभाग वाले कहते है कि यह ब्लॉक और पुलिस का काम है। विकास खंड में जाओ तो कहते हैं यह पुलिस का काम है।  हम लोग एक साल से थाना, ब्लॉक और तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं। बीते 29 अप्रैल को सुनील, सीता और राम मूरत ने मुझे और मेरी भाभी कुसुम को मारा पीटा और हम ही लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया, हम लोगों को कहीं से भी न्याय नहीं मिल रहा जिसकी वजह से हम आत्मदाह के लिए मजबूर हुए। मेरी आत्महत्या का जिम्मेदार सुनील, सीता, राम सूरत और जिला प्रशासन होगा।
PunjabKesari
ग्राम प्रधान देवेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि संदीप के बड़े भाई ने सुनील ने इसके मकान पर कब्जा कर लिया है, जबकि दोनों लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है। लेकिन बड़े भाई ने अपने छोटे भाई संदीप के प्रधानमंत्री आवास पर भी कब्जा कर रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static