देवरिया में जमीनी विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 02:06 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पगरा उर्फ परसिया में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद में 70 वर्षीय बुजुर्ग सुखई चौहान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सुखई चौहान और उनके परिवार के पटीदारों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। तीन दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। शुक्रवार को यह विवाद फिर उग्र हो गया और हाथापाई में सुखई चौहान पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static