Aids का विस्फोट! 7000+ HIV मरीज मिले, 400 बच्चे भी पॉजिटिव, माता-पिता से मिला..... स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 02:04 PM (IST)
7000 HIV Positive : बिहार के सीतामढ़ी जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है। जिले में HIV (एड्स) वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और अब यह आंकड़ा 7000 से भी ऊपर पहुंच गया है। इनमें करीब 400 बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें यह संक्रमण जन्म के समय उनके माता-पिता से मिला।
मीडिया में अलग-अलग आंकड़े, लेकिन स्थिति गंभीर (7000 HIV Positive)
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में HIV संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ अंतर दिखाई दे रहा है, लेकिन लगभग सभी रिपोर्ट्स में 7000 से अधिक का आंकड़ा सामने आया है। इस बढ़ती स्थिति ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है।
हर महीने बढ़ रहे नए मामले
सीतामढ़ी जिला अस्पताल के ART (Anti Retroviral Therapy) सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक, हर महीने 40 से 60 नए मरीज ART सेंटर में पंजीकरण करा रहे हैं। यही नहीं, यह सेंटर अब पूरे बिहार का हाई लोड सेंटर बन चुका है। विशेषज्ञों का कहना है कि सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि संक्रमितों में छोटे बच्चों की संख्या भी बढ़ रही है।
स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट- स्थिति पर कड़ी नजर
7000 से अधिक मरीजों की संख्या सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि इतने लोगों में संक्रमण कैसे फैल रहा है।
उठाए गए ठोस कदम
*शहर और गांवों में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान
*HIV टेस्टिंग कैंप का आयोजन
*लोगों को सावधानी, रोकथाम और इलाज की जानकारी देना
*हाई-रिस्क क्षेत्रों में विशेष निगरानी
*ART सेंटर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश
गांव-गांव टेस्टिंग अभियान
विशेषज्ञों का कहना है कि HIV को लेकर समाज में अब भी डर और जागरूकता की कमी है। यही कारण है कि मरीज समय पर जांच या इलाज नहीं करवा पाते, जिससे संक्रमण फैलता रहता है। प्रशासन ने तय किया है कि गांव-गांव जाकर लोगों की जांच की जाएगी। ART सेंटर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और स्कूल, पंचायत व सार्वजनिक जगहों पर कैंप लगाकर लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी चेतावनी दे रहे हैं कि अगर जागरूकता बढ़ाई नहीं गई, तो आने वाले सालों में HIV संक्रमण और अधिक विकराल रूप ले सकता है।

