जन्मदिन के दिन ट्रैक्टर ने 8 साल के मासूम को रौंदा, मौत; मिठाई बांटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज आया सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:40 PM (IST)

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में बेटे के जन्म की खुशी मना रहे परिवार की खुशियां कुछ ही पलों में मातम में बदल गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। 

बेकाबू ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला 
घटना किरतपुर क्षेत्र के गांव सराय इम्मा की है। गांव के अलीमुद्दीन के घर बेटे के जन्म की खुशी में परिवार मोहल्ले में मिठाई बांट रहा था। तभी अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दीवार के सहारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में 8 साल का आयान पुत्र सलीम, आसमा और गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में घायल आयान को किरतपुर के कल्याणी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल दोनों महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में इलाज चल रहा है। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति एक किशोर था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। किरतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें : Shocking! फेमस इन्फ्लुएंसर Anunay Sood का 32 साल की उम्र में निधन, 1.4 मिलियन थे उनके फॉलोअर्स, फोर्ब्स इंडिया के Top 100 स्टार्स में थे शामिल 

Anunay Sood : दुबई के प्रसिद्ध ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद के आकस्मिक मृत्यु ने हर किसी को शॉक कर दिया है। इस खबर से उनके लाखों फॉलोअर्स और कंटेंट क्रिएशन की दुनिया स्तब्ध है। महज 32 साल की कम उम्र में अनुनय भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बन चुके थे। उनके निधन ने सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ा दी है। प्रशंसक लगातार उनकी मौत की वजह पूछ रहे हैं...पढ़ें पूरी खबर...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static