खतौली उपचुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 86 कर्मचारी, भेजा गया नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 12:29 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: हाल में संपन्न खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए राज्य सरकार के 86 कर्मचारियों को अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खतौली में पांच दिसंबर को विधानसभा उपुचनाव के लिए मतदान हुआ था और आठ दिसंबर को नतीजे घोषित हुए थे।

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संदीप भागिया, जो चुनाव ड्यूटी के प्रभारी भी थे, ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए 86 कर्मचारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे 21 दिसंबर तक जवाब मांगा गया है। मतदान से एक दिन पहले चार दिसंबर को मतदान दलों को रवाना करने के समय कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। 

सीडीओ ने कहा, ‘‘उचित जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन कटौती सहित विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static