यूपी: प्रशासनिक व्यवस्था में भारी फेरबदल, 9 IAS अफसरों का तबादला
punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2016 - 09:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के 9 अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार लोक निर्माण, भाषा एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव तथा निबंधक सहकारी समितियां किशन सिंह अटोरिया को लोक निर्माण के पद से स्थानांतरित करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी विभाग के पद पर तैनात किए जाने के साथ ही प्रमुख सचिव भाषा एवं सहकारिता विभाग तथा निबंधक, सहकारी समितियां के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव तथा नोएडा, गौतमबुद्धनगर की विशेष कार्याधिकारी आराधना शुक्ला को आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव पद से तबादला करते हुए उन्हें इसी पद पर लोक निर्माण विभाग भेजा गया है। इसके साथ ही श्रीमती शुक्ला गौतमबुद्धनगर, नोएडा के विशेष कार्याधिकारी के रूप में यथावत बनी रहेंगी।
इन 9 आईएएस अफसरों का भी हुआ तबादला-
1.काजल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में विशेष सचिव, काजल को एनआरएचएम का एडी भी बनाया गया।
2.अनीता भटनागर जैन को श्रम विभाग का अतिरिक्त चार्ज।
3.अभिषेक प्रकाश निदेशक नेडा बनाए गए।
4.अरुण कुमार सिन्हा प्रमुख सचिव हथकरघा वस्त्र उद्योग।
5.डॉ. रजनीश दुबे से हथकरघा वस्त्र उद्योग हटा।
6. रजनीश दुबे रूस्रूश्व में प्रमुख सचिव बने रहेंगे।
7. मुकुल सिंघल प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा,
8.मोनिका गर्ग प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग
9.अटोरिया को प्रमुख सचिव आबकारी बनाया गया है। इसके साथ वह सहकारिता और भाषा भी देखते रहेंगे।