जालौन स्कूल के मिड-डे मील रूम में मिला 10 फीट लंबा अजगर! बच्चों और स्टाफ में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:44 PM (IST)
Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से डराने वाली घटना सामने आई है। जहां कोंच तहसील के ग्राम कूंडा स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मिड-डे मील वाले कमरे में अचानक 10 फीट लंबा अजगर दिख गया। इसे देखकर स्कूल का स्टाफ और आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
अजगर देखकर मचा हड़कंप
दोपहर के समय जब मिड-डे मील बनाने के लिए स्टोर रूम में काम कर रही आयारानी ने देखा कि कमरे के कोने में एक बड़ा अजगर लिपटा हुआ है। पहले तो उसे यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब वह पास गई, तो पता चला कि यह लगभग 10 फीट लंबा है। डर के मारे उसने तुरंत बाहर भागकर शिक्षकों और स्टाफ को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया और बच्चे इधर-उधर भागने लगे।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
स्कूल प्रशासन ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। वन रक्षक शिवाजी और रामनिवास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कमरे में अजगर कई सामानों के बीच लिपटा हुआ था। लगभग आधे घंटे की कोशिश के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों की चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विद्यालय के आसपास झाड़ियों में सांप और अन्य जंगली जीवों की आवाजाही बढ़ गई थी। उनका मानना है कि अजगर किसी नजदीकी खेत या झाड़ियों से स्कूल परिसर में आ गया होगा। उन्होंने वन विभाग से इलाके में नियमित गश्त और झाड़ियों की सफाई कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों।
स्कूल प्रशासन की चिंता
स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि यह घटना बेहद खतरनाक हो सकती थी क्योंकि अजगर उसी कमरे में मिला, जहां बच्चों के खाने का सामान रखा जाता है। उन्होंने भविष्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने की आवश्यकता जताई है।

