अवैध संबंध में खूनी खेल! प्यार के लिए सुहाग की हत्या…आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने घटना को दिया अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:54 PM (IST)
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। बिलारी थाना क्षेत्र के अलेहदादपुर देवा नगला गांव निवासी वीरपाल की हत्या उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु ने मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, सोमवार सुबह गांव के पास खेतों में वीरपाल का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव उसके ही धान के खेत में पड़ा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूप सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज की। वीरपाल के भाई कुंवरपाल की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी आशीष उर्फ अंशु के खिलाफ मामला दर्ज किया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।
धान की रोपाई के दौरान शुरू हुआ था रिश्ता
पुलिस के अनुसार, करीब चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान सुनीता और अंशु के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए। सुनीता अक्सर अपने पति को शराब पिलाकर खेत पर भेज देती थी और अंशु को घर बुलाकर संबंध बनाती थी। कुछ दिन पहले वीरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसने सुनीता की पिटाई की। इसी से नाराज होकर सुनीता ने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली।
“अब मैं तेरे बिना नहीं रह सकती”- सुनीता ने रची साजिश
पूछताछ में सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमी अंशु से कहा था — “अब मैं तेरे बिना नहीं रह सकती, अगर तूने वीरपाल को नहीं मारा तो मैं खुद जहर खा लूंगी।”
12 अक्टूबर की रात जब वीरपाल खेत में सोने गया, तो सुनीता के इशारे पर अंशु वहां पहुंचा और वीरपाल का गला दबाकर हत्या कर दी।
शव के पास रो-रोकर रचा नाटक
ग्रामीणों के अनुसार, सुनीता घटना के बाद मौके पर पहुंची और पति के शव से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगी, ताकि किसी को शक न हो। उसने कहा कि वह अपने पति की "मिट्टी खराब नहीं कराएगी" और पोस्टमार्टम नहीं करवाएगी। इसी बयान से ग्रामीणों और परिजनों को सुनीता पर शक हुआ। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो सुनीता और उसके प्रेमी अंशु ने पूरा अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

