Love Affair Murder: लूट नहीं... प्यार की साजिश में रचा खूनी खेल! पति को लगवाया ठिकाने, अब प्रेमी संग पहुंची सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:57 PM (IST)
LoveAffairMurder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीकेटी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बीकेटी पुलिस, सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है।
संविदा कर्मी की गोली मारकर हुई थी हत्या
दरअसल, बीते दिनों बीकेटी इलाके में एक संविदा कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में मामला लूटपाट का बताया जा रहा था, लेकिन जांच ने पूरी कहानी पलट दी। पुलिस की गहन पूछताछ और सर्विलांस डाटा की जांच में पत्नी ज्योति उर्फ चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल का नाम सामने आया।
पत्नी ने रची थी हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी ज्योति उर्फ चांदनी अपने पति की मारपीट और शराब पीने की आदत से परेशान थी। इसी बीच उसकी नजदीकियां बच्चा लाल नाम के व्यक्ति से बढ़ीं और दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। वारदात के दिन दोनों ने पति को घर से बुलाकर सुनसान जगह ले गए और गोली मार दी। इसके बाद लूट की झूठी कहानी रच दी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
क्राइम ब्रांच ने किया बड़ा खुलासा
क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा की टीम ने मामले की तह तक जाकर सर्विलांस की मदद से सच्चाई उजागर की। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एडीसीपी उत्तरी अमोल मुरकुटे ने बताया कि,“पत्नी और प्रेमी दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई थी। दोनों ने लूट का नाटक कर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों से सच सामने आ गया।

