बाराबंकी के कपड़ा व्यापारी ने आर्थिक तंगी और कर्ज से टूटकर रिवॉल्वर से की खुदकुशी; शहर में छाया मातम, परिवार में पसरा सन्नाटा
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:05 PM (IST)
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यापारी का नाम नीरज जैन था। वह मूल रूप से सरावगी मोहल्ला के रहने वाला था, लेकिन इस समय लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। घटना के वक्त वह घर पर अकेले थे। सुबह अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि नीरज खून से लथपथ पड़े हैं। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान थे मृतक व्यापारी
बताया जा रहा है कि नीरज जैन 'कल्पना साड़ी सेंटर' के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे। नीरज खुद भी साड़ियों का व्यापार करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी तनाव में उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया। इंस्पेक्टर कोतवाली सुधीर सिंह ने बताया कि मृतक के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद की गई है, जिससे उसने खुद को गोली मारी थी। पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नीरज जैन पर कितना कर्ज था और आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह क्या थी। परिवार और व्यापारिक साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। यह घटना पूरे बाराबंकी शहर में शोक और सन्नाटा छोड़ गई है। स्थानीय व्यापारी समाज ने भी इसे एक दुःखद घटना बताया और परिवार को सांत्वना दी है।

