सीतापुर में खेत में लगे तार में गिरने से किसान की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 01:05 AM (IST)

Sitapur News: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के तंबौर क्षेत्र में शनिवार को एक अधेड़ व्यक्ति की खेत में लगे ब्लड वाले तार से गर्दन कट जाने से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बधाई पुरवा गांव निवासी सुशील मिश्रा (50) अपनी मोटरसाइकिल से कुछ आवश्यक कार्य के लिये काशीपुर चौराहा आज दोपहर से पहले आ रहे थे कि तभी किसी अज्ञात वाहन या मवेशी की टक्कर में वह अपनी मोटरसाइकिल से खेत में लगे ब्लड वाले तारों पर गिर गए जिससे उनकी गर्दन की कई नशे कट गई।
घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिये तंबौर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे। तभी उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।