पिता बना हैवान : मासूम बेटे की गर्दन पर पैर रख कर दी हत्या! गुस्से और शराब के नशे में वारदात, पहले साथ में लेटा था, फिर अचनाक...
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 06:06 PM (IST)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने सात साल के बेटे की गर्दन पर पैर रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
पूरा मामला शाहजहांपुर की तहसील जलालाबाद के गांव हरेवा का है। आरोपी विनोद कुमार की मां के मुताबिक उनका बेटा शराब पीने का आदी है। शराब की लत की वजह से दो महीने पहले उसकी पत्नी स्नेहलता तीनों बच्चों को पिता के पास ही छोड़कर मायके चली गई थी। जिसे लेकर वह काफी नाराज रहता था। वह दोपहर में अपने तीनों बच्चों के साथ घर पर ही लेटा हुआ था। इस दौरन शराब के नशे में काफी देर तक अपनी पत्नी और बच्चों को गालियां देता रहा। फिर अचानक गुस्से में उठकर बड़े बेटे नितेश के गले पर पैर रखकर उसकी गर्दन दबा दी। जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया और डॉक्टर के पास ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस का बयान
इस मामले को लेकर जलालाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि घटना को हत्या की वारदात कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस टीम हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।