इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही हाईकोर्ट की महिला वकील, पीड़िता बोली- पुलिस दे रही हमलावरों को संरक्षण

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:14 PM (IST)

प्रयागराज ( सैयद अकिब रजा ): संगम नगरी प्रयागराज में अपराधियों के हौसले एक बार फिर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की महिला अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर हुए हमले को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला 

घटना 6 अक्टूबर की है, जब जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ता प्रिया प्रजापति पर उनके ही पैतृक प्लॉट पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया, हाथ में फ्रैक्चर हो गया और वह एक पैर से लंगड़ा कर चल रही हैं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

डीसीपी से की शिकायत, पुलिस पर आरोप
न्याय की मांग लेकर प्रिया प्रजापति अपने साथियों संग पुलिस मुख्यालय स्थित डीसीपी यमुनापार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि डीसीपी ने कार्रवाई को सीएमओ कार्यालय से मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर निर्भर बताया है। हालांकि, पीड़िता का कहना है कि उन्होंने सीएमओ कार्यालय से संपर्क किया, जहां से बताया गया कि रिपोर्ट पहले ही नैनी पुलिस को भेजी जा चुकी है, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही।

महिला अधिवक्ता ने डीसीपी को साक्ष्य सहित लिखित शिकायत सौंपी और बताया कि हमलावर अब भी उनकी और परिवार की रेकी कर रहे हैं। कभी भी दोबारा हमला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नैनी पुलिस का पूरा समर्थन हमलावरों को मिल रहा है। पीड़िता ने डीसीपी को वह वीडियो भी दिखाया जिसमें आरोपी हमले के बाद स्थानीय पुलिस चौकी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह और उनका परिवार फिर किसी बड़े खतरे का शिकार हो सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static