चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी: मगध एक्सप्रेस में महिला यात्री ने दिया बच्चे को जन्म, सफर कर रही महिलाओं ने कराया प्रसव

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 12:28 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मानवता की जीती जागती मिसाल देखने को मिली है। इस्लामपुर से‌ नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस में शनिवार को टूंडला जंक्शन से पहले सफर कर रही एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
PunjabKesari
बिहार के जनपद गया निवासी रमेश चंद अपनी पत्नी प्रियंका के साथ मगध एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। उनकी पत्नी गर्भवती थी, टूंडला जंक्शन आने से पहले प्रियंका को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसकी जानकारी रमेश द्वारा रेलवे स्टाफ को दी गई। रेलवे स्टाफ और जीआरपी के जवानों द्वारा रेलवे स्टेशन मास्टर को महिला डॉक्टर उपलब्ध कराने की सूचना दे दी गई।

‌ट्रेन के टूंडला जंक्शन पहुंचने पर महिला चिकित्सक द्वारा‌ ट्रेन में ही अन्य मौजूद महिलाओं के सहयोग से गर्भवती प्रियंका के बच्चे का जन्म कराया गया। उसके पश्चात डॉक्टर ने जच्चा-बच्चा की जांच करके आगे की यात्रा पर जाने की अनुमति दे दी। रेलवे की इस पहल और तत्काल प्रभाव से मदद पहुंचाने के लिए लोगों ने रेलवे अफसरों की जमकर तारीफ की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static