दिल दहला देने वाली वारदात! दवा लेने गई युवती को दबंगों ने रास्ते में रोका; फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:01 PM (IST)

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवती दवा लेने गई और लौटते समय कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और बाग किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी और जिंदा जला दिया। इस दर्दनाक घटना में युवती की मौत हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि ये मामला जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र का है। यहां पर फतेहगढ़ के नेकपुर निवासी शिक्षामित्र बलराम सिंह चौहान की बेटी निशा सिंह (26) दवा लेने दरियावगंज गई थीं। जब वो वहां से लौट रही थी लौटते समय कुंदन गनेशपुर गांव के पास कुछ दबंग युवकों ने उन्हें रोक लिया और बाग के किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती आग की लपटों में पूरी तरह से झुलस गई। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती किया।
इलाज के दौरान हुई युवती की मौत
युवती को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। उसकी हालत काफी नाजुक थी। डॉक्टरों ने सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय रेफर किया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा थी और उसका पति दिल्ली में नौकरी करता था। उनके दो बच्चे भी थे, इसके बाद भी वो अक्सर अपने मायके में ही रहती थी।
पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे थे युवक
पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को पिछले कई दिनों से जैतपुर निवासी एक युवक और उसके पांच साथी परेशान कर रहे थे। वे जबरन दोस्ती और बातचीत का दबाव बनाते थे। इसी बात का विरोध करने पर युवती को जिंदा जला दिया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी समेत छह युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।