तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर; कार में फंसकर 50 मीटर तक घसीटता रहा युवक, महिला भी खाई में गिरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:53 PM (IST)

Pratapgarh Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर बाइक सवार भाभी देवर को एक अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठी महिला दूर खाई में जा गिरी, जबकि बाइक चला रहा युवक कार में फंस गया। फंसने के बाद युवक कार के साथ ही 50 मीटर तक घसीटता गया।  

बता दें कि मानिकपुर के बड़़गों गांव निवासी अनूप कुमार (30) अपनी 45 वर्षीय भाभी आनंद मोहनी पत्नी अवधेश नारायण उपाध्याय को मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक पर बैठा कर इलाज कराने के लिए सीएचसी कुंडा के लिए घर से निकला था। अभी वो गांव से निकलकर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर पहुंचा था कि लखनऊ की तरफ से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद उसकी भाभी खाई में जा गिरी और युवक कार में फंस गया। 50 मीटर तक घसीटता गया और फिर खाई में जा गिरी। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव 
हादसे की जानकारी पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवक को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं, घायल महिला को भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।  गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static