कश्मीर में शहीद जवान सूरज सिंह की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, नम आखों से लोगों ने दी गई अंतिम विदाई
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:35 PM (IST)

इटावा: जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले के करनाह सेक्टर में टीटवाल की ओर जाते समय मंगलवार को वाहन गहरी खाई में गिरने के कारण शहीद हुए इटावा के जवान हवलदार सूरज सिंह यादव का शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। आठ साल के बेटे विजय प्रताप उफ़र् अज्जू ने शहीद पिता की चिता को मुखाग्नि दी। पत्नी नीलम ने सैल्यूट कर शहीद को अंतिम विदाई दी। राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने सलामी दी।
वीर शहीद अमर रहे के लोगों ने लगाए नारे
शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ा। हाथ में तिरंगा लिए हर कोई भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे के नारे लगा रहा था। सुबह पांच बजे सैनिक टुकड़ी सैनिक कल्याण बोडर् के अधिकारी पूर्व कर्नल हयात उल्लाह की निगरानी में सेना वाहन से शहीद सैनिक के शव को अंतिम संस्कार को रवाना हो गए। 6 मई को सैनिक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो सैनिक शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हो गए थे । उनमें सूरज सिंह यादव भी शामिल थे।
शहीद की अंतिम यात्रा के लिए व्यापारियों ने बंद किए बजार
शहीद सैनिक के शव के सैनिक कल्याण बोडर् से रवानगी के वक्त इटावा के अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव,पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे । अंतिम यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई। व्यापारियों ने शहीद के सम्मान में चकरनगर व हनुमंतपुरा बाजार बंद रखा। शहीद की अंतिम यात्रा के दौरान जब तक सूरज चाँद रहेगा, सूरज तेरा नाम रहेगा, वीर शहीद भाई अमर रहे के जयघोष गूंजते रहे।
साल 2010 में भर्ती हुए थे सूरज सिंह
सूरज सिंह मूल रूप से इटावा जिले की चकरनगर तहसील के प्रेम का पुरा के निवासी थे।वह भारतीय सेना में साल 2010 में भर्ती हुए थे। सूरज सिंह की शादी वर्ष 2009 में अकोड़ा निवासी नीलम के साथ हुई थी। इनके दो बच्चे हैं। बडी बेटी 12 साल की शीतल और बेटा आठ साल का विजय प्रताप उफ़र् अज्जू है। दो भाई बड़ा भाई भारत सिंह शिक्षा मित्र, छोटा कुलदीप यादव है। शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद कठेरिया, भर्थना विधायक राघवेंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष सपा बबलू शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकिशोर यादव आदि प्रमुख रहे।