7 दिन पहले खुला Mall बना आग का गोला, बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोग जलकर खाक! तस्वीरों में कैद हुआ खौफनाक मंजर
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 06:43 PM (IST)

UP Desk : इराक के कुत शहर में स्थित एक मॉल में बुधवार को भीषण आग लग गई। जिसमें जलकर महिलाओं और बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। ज्यादातर लोगों की जान दम घुटने से गई है।
इराक के गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि कुत शहर में स्थित इस मॉल में बुधवार देर शाम आग लगी। जिसमें 60 लोग मारे गए हैं। बयान में बताया गया है कि बुरी तरह जलने की वजह से 14 शवों की पहचान नहीं हो सकी है। इस मॉल की पांच मंजिला इमारत में आग की वजह से फंसे 45 से अधिक नागरिकों को सुरक्षा दलों ने सुरक्षित बाहर निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह शॉपिंग मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है। इस मॉल में एक रेस्टोरेंट और सुपरमार्केट भी हैं।
यह मॉल केवल एक सप्ताह पहले ही खोला गया है। सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, कई लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय मीडिया में जारी तस्वीरों और वीडियो में पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी नजर आ रही है।