इस गांव से 7 दिनों में अचानक गायब हुईं 3 हिंदू लड़कियां, एक गुजरात- दूसरी दिल्ली से बरामद—पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी गिरफ्तार!
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:24 PM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हैदरनगर नंगौला गांव से पिछले 7 दिनों में 3 हिंदू युवतियां अचानक गायब हो गईं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई और युवतियों की खोजबीन में जुट गई।
पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी
पुलिस ने बताया कि इनमें से 2 युवतियां अपने मन से घर से चली गई थीं, जबकि एक युवती को गांव का ही एक युवक बहला-फुसला कर ले गया था। पुलिस ने इस युवक सहित उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला 9 जुलाई का है। जब 17 वर्षीय युवती शौच के लिए निकली थी, तभी सरताज नामक युवक बाइक पर सवार होकर उसे बहला-फुसलाकर ले गया। रास्ते में युवती के भांजे ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सरताज और उसके साथियों ने धमकियां दीं और भाग गए। पुलिस ने इस मामले में सरताज, महरु, छोटू और मिंटू के खिलाफ केस दर्ज किया। हफ्ते भर की तलाश के बाद युवती को गुजरात से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। आरोपी सरताज को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
दूसरी और तीसरी युवती भी मिली
दूसरे मामले में युवती अपने परिवार को बिना बताए दिल्ली के आनंद विहार चली गई थी। उसने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी थी। पुलिस ने उसकी भी खोज कर बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि युवती को माता-पिता की डांट से नाराज होकर वह घर से चली गई थी। तीसरे मामले में परिजनों ने तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की थी। हाल ही में वह युवती भी सुरक्षित मिली है। अब पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।
प्रशासन की गंभीरता
हापुड़ के सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि युवतियों के गायब होने के मामलों में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। टीम बनाकर खोज अभियान चलाया गया, जिससे तीनों युवतियां सुरक्षित मिलीं। आरोपी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और युवतियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।