AMU में कश्मीरी छात्र के साथ हुई मारपीट, विरोध में छात्रों ने सेनेटरी गेट पर प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 10:14 AM (IST)

अलीगढ़ ( अर्जुन देव वार्ष्णेय): उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्र के साथ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा की गई मारपीट के बाद आज दर्जनों कश्मीरी छात्र एकत्रित हो गए और सेनेटरी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कश्मीरी छात्रों ने मांग की है कि छात्र के साथ मारपीट करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाए अन्यथा छात्रों द्वारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। वहीं, इस घटना को लेकर कैंपस में सतर्कता बरती जा रही है।

PunjabKesari  
छात्रों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
इस घटना की जानकारी देते हुए कश्मीरी छात्र नफीस ने बताया है कि, विश्वविद्यालय के कश्मीरी छात्र नवेद के साथ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों के साथ अक्सर मारपीट की जाती है, लेकिन विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा उक्त छात्रों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। यही कारण है कि कश्मीरी छात्रों के साथ अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है, उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा प्रदर्शन किया गया है और कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा।

PunjabKesari

गाजीपुर गुट के छात्रों ने की कश्मीरी छात्र से मारपीट- छात्र  
प्रदर्शन करने वाले छात्र ने बताया कि, पीएचडी के फाइनल ईयर के कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट करने वाले छात्र गाजीपुर गुट के थे। उन्होंने बताया कि मारपीट करने के बाद उन छात्रों ने जबरन  कश्मीरी  छात्र से माफी भी मंगवाई है। जब इस बात का विरोध करने छात्र सेनेटरी गेट पर पहुंचे और गेट बंद कर प्रदर्शन करने लगे तो गाजीपुर गुट के कई छात्र वहां इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद अब कश्मीरी छात्रों ने गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static