Maharajganj News: इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने से टूटी उम्मीदें, छात्र ने मुंबई में दी जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 08:43 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): सपनों का शहर भी उसे बचा नहीं सका... यूपी के महराजगंज ज़िले से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल होने की खबर ने गांव के युवा संजय वरुण की जिंदगी को निगल लिया।
PunjabKesari
बता दें कि कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजमंदिर निवासी 22 वर्षीय संजय, इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के बाद रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई चला गया था। कल शुक्रवार को जैसे ही बोर्ड का रिजल्ट आया, उसकी उम्मीदें टूट गईं। फेल होने की सूचना मिलते ही वह गहरे अवसाद में चला गया। इसी सदमे में संजय ने मुंबई में फंदा लगाकर जान दे दी।
PunjabKesari
घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप बेसुध हो गए, गांव में मातम पसर गया। संजय की असमय मौत ने न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे गांव को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static