बिना नाम लिए जयाप्रदा ने बोला आजम पर हमला, कहा- रामपुर का एक नेता करता था नीच हरकतें
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 05:50 PM (IST)

रामपुरः फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा नाहटा ने जनता को अपना दर्द सुनाया। कहा कि जनता ने मुझे सांसद चुना था, लेकिन सपा की सरकार में मुझे यहां पर रहने तक का अधिकार नहीं था। आप लोगों काम तक नहीं करा सकती थी। आज भाजपा की सरकार में मुझे रुकने का अधिकार और जनता की समस्याओं का निस्तारण कराने का हक भी मिल गया। यदि रामपुर की जनता आकाश सक्सेना को जिताती है तो रामपुर विकास के नए पायदान पर जाकर खड़ा हो जाएगा।
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के समर्थन में पहुंची। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जनसभाएं कीं। जिसमें जयाप्रदा ने सपा शासन के अपने अनुभव साझा किए, कहा कि महान जनता ने मुझे सांसद बनाया था, लेकिन सिर्फ एक नेता के कारण मुझे रूकने तक का अधिकार नहीं था। मजबूरी में मुझे मुरादाबाद जाकर होटल लेना पडता था और वहीं ठहरती थी। रामपुर का एक नेता इतनी नीच हरकतें करता था, जो उसे शोभा नहीं देती थीं।–यहां तक कि वह महिलाओं के अन्त वस्त्र की चर्चा करता था।
महिलाओं को ठमकने, नाचने वाली जैसे तंज कसे जाते थे। हमने तमाम विकास कार्य कराने के प्रयास किए, लेकिन हमारे कार्यों को उसी नेता की वजह से रोक दिया जाता था। क्योंकि, वह नहीं चाहता था कि रामपुर की जनता का भला हो। उसे तो सिर्फ अपने भले की चिंता थी। आज वह अपने कर्मों की सजा भोग रहा है, लेकिन, उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद रामपुर में कानून गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी यहां तक कि वह महिलाओं के का राज स्थापित हुआ है। अब पुलिस गरीबों और आम जनता की सुनवाई करती है। उन्होंने कहा कि विधायक भी जनता भाजपा का चुन लेगी, तो रामपुर विकास के अगले पायदान पर जाकर खड़ा हो जाएगा। जनता से हाथ उठाकर आकाश भैया के लिए झोली फैलाकर जिताने का आह्वान किया। आकाश भैया की जीत के लोगों को रोजगार के बहुत बड़े अवसर प्राप्त होंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी आकाश सक्सेना, राजीव मांगलिक, जतिन सिडाना, आदि उपस्थित रहे।