किसान नेता राकेश टिकैत पर लाठियों से हमला!, विरोध के दौरान सिर से गिरी पगड़ी
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:24 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में पहुंच गए। जहां पर उनका हिंदू संगठन ने विरोध किया। यहां तक उनके साथ धक्का–मुक्की की गई उसके बाद उनके सिर से पगड़ी गिर गई।
#मुजफ्फरनगर
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) May 2, 2025
- पाकिस्तान के विरुद्ध मुजफ्फरनगर में विशाल जन आक्रोश रैली
- पाकिस्तान के खिलाफ भारी संख्या मे हिन्दुओ का जन सैलाब जूटा।
- जन आक्रोश रैली के दौरान BKU नेता राकेश टिकैत का कड़ा विरोध।#Muzaffarnaga @muzafarnagarpol @Uppolice @RakeshTikaitBKU #UttarPradesh pic.twitter.com/n126qDHDJv
हिंदू संगठन का आरोप है कि राकेश टिकैत ने पिछले दिनों पहलगाम हमले पर आपत्तिजनक प्रतिक्रिया दी थी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। हिंदू संगठन इस बयान से आक्रोशित थे। फिलहाल भारी विरोध को देखते हुए सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी तरह से बीच बचाव करके उन्हें सुरक्षित भीड़ से बाहर निकाल लिया है।
हालांकि घटना के बार राकेश टिकैत ने बताया कि कुछ नए लोग नए हिंदू बने हैं। पहलगाम की घटना को भी कुछ लोग हिंदू मुस्लिम का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे हिंदू होने पर कौन सवाल उठा सकता है। उन्होंने बिना नाम लिए ही बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये नागपुर वाले हिंदू हैं। जिन लोगों ने विरोध किया है हम उनके खिलाफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।