प्यार, धोखा और कत्ल! पत्नी का अवैध संबंध बना हत्या की वजह, नाराज पति ने रची थी दिल दहला देने वाली साजिश

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:03 AM (IST)

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आरोपी की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था और बाद में उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। जिला पुलिस ने हत्या के एक अन्य मामले में विचाराधीन अनुज चौहान उर्फ ​​शिवा को एक युवक की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है, जिसका शव 25 मार्च को अमरडोभा गांव में मिला था। मृतक की पहचान खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के निवासी हयातुल्ला के रूप में हुई।

पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि चौहान ने अपनी पत्नी से जुड़े निजी विवाद के चलते हयातुल्ला की हत्या की। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण व्यक्ति का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध था। एसपी ने बताया कि आरोपी अनुज चौहान का आपराधिक इतिहास रहा है और कुछ समय पहले वह वर्ष 2022 में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जमानत पर जेल से आया था और जब वह जेल में था तो उसकी पत्नी हमेशा उससे जेल में मिलने आती थी। इसी बीच हयातुल्ला उसकी पत्नी के संपर्क में आया और दोनों में प्रेम प्रसंग में शुरू हो गया।

अनुज ने साजिश रची और हयातुल्ला से कर ली दोस्ती
एसपी ने बताया कि अनुज चौहान 25 जनवरी को जेल से आया था और जब उसे हयातुल्ला और उसकी पत्नी की प्रेम कहानी के बारे में पता चला तो अनुज ने अपनी पत्नी से इस मामले को लेकर बात की। उसकी पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और अनुज को हयातुल्ला से संबंध तोड़ने का आश्वासन दिया लेकिन हयातुल्ला अवैध संबंध तोड़ने के लिए राजी नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि हयातुल्ला ने अनुज की पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना ली थी और वह अनुज की पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा। कई बार अनुज ने हयातुल्ला से तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया तब अनुज ने एक साजिश रची और हयातुल्ला से दोस्ती कर ली।

हत्या के आरोप में शख्स गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि उसने 25 मार्च को हयातुल्ला को बुलाया। दोनों दिन भर घूमते रहे और रात के समय अनुज ने चाकू से हयातुल्ला पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसने शव को अमरडोभा गांव में फेंक दिया, जिसे अगले दिन पुलिस ने बरामद किया। एसपी ने कहा कि यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी क्योंकि आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि का था। शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने चौहान को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static