पटाखे या शॉर्ट सर्किट? कैसे जल गया मुरादाबाद का परी होटल… आग की ‘इनसाइड स्टोरी’ सामने आई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 06:46 AM (IST)

Moradabad News: रविवार रात मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में स्थित परी होटल एंड रेस्टोरेंट आग के भयंकर हादसे का शिकार हो गया। रात करीब 10:30 बजे होटल की इमारत अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग जलने लगी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस की कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेस्क्यू टीम ने 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए और एक महिला की मौत हो गई।

आग ने पूरी इमारत को लील लिया, धमाकों से गूंजा इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग होटल की बेसमेंट से शुरू हुई और पलभर में ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। फायर ऑफिसर आर.के. पांडे ने बताया, “जब टीम मौके पर पहुंची तो आग की तीव्रता बहुत अधिक थी। पांच गैस सिलेंडरों में धमाके हुए, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।” दमकल विभाग ने मुरादाबाद के साथ-साथ रामपुर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से भी अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए। दो घंटे तक चली कार्रवाई में आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।

पीड़ित का आरोप-  शादी समारोह के पटाखों से भड़की आग
होटल मालिक और कर्मचारियों ने दावा किया कि आग पास में चल रहे शादी समारोह से उठी पटाखों की चिंगारियों के कारण लगी। एक कर्मचारी ने बताया, “मैं रात 10:30 बजे ड्यूटी पर था। बगल में बारात चल रही थी, पटाखे लगातार फूट रहे थे। एक चिंगारी हमारे रेस्टोरेंट में गिरी और कुछ ही मिनटों में सब जलने लगा।” हालांकि, फायर ब्रिगेड ने प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण बताया है। दोनों पहलुओं पर जांच जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन: दो महिलाएं, दो बच्चे और एक कुत्ता भी बचाए गए
CFO आर.के. पांडे ने बताया कि दमकल कर्मियों ने चार लोगों को सामने के हिस्से से और 12 लोगों को पीछे की सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला। “हमने दो महिलाओं, दो बच्चों और यहां तक कि एक पालतू कुत्ते को भी रेस्क्यू किया।” घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला माया (35) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने पुष्टि की कि “सात घायलों को भर्ती किया गया है, जिनमें छह की हालत अब स्थिर है।”

मलबे में तब्दील हुआ परी होटल, जांच में जुटा प्रशासन
हादसे के बाद परी होटल एंड रेस्टोरेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सोमवार सुबह घटनास्थल पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की विस्तृत जांच का आदेश दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर फायर ब्रिगेड कुछ मिनट पहले पहुंच जाती, तो नुकसान इतना भयानक न होता। इलाके में अब भी भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static