NH-91 पर चलती बस बनी आग का गोला, कड़ी मशक्कत के बाद बारातियों को निकाला गया बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 07:43 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एनएच-91 पर उस वक्त हंड़कंप मच गया जब बारातियों को लेकर जा रही एक बस में अचनाक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। जिसके बाद राहगीरों ने बस में सवार बारातियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
पूरा मामला थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत नानऊ पुल NH91 का है। जहां बारात लेकर जा रही एक बस चलते चलते आग का गोला बन गई और धूं धूं कर जल गई। बस में आग लगता देख राहगीरों व बस में सवार बारातियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के शीशे तोड़े और साथियों को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बस में सवार यात्री राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस खुर्जा से सिकंदराराऊ बारात लेकर जा रही थी। जैसे ही बस नानऊ पुल के निकट पहुंची तभी बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद बस धूं धूं कर जलने लगी। फिलहाल घटना के बाद राहगीरों व बस में सवार यात्रियों की मदद से बस के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर इलाका पुलिस के साथ दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन