NH-91 पर चलती बस बनी आग का गोला, कड़ी मशक्कत के बाद बारातियों को निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 07:43 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एनएच-91 पर उस वक्त हंड़कंप मच गया जब बारातियों को लेकर जा रही एक बस में अचनाक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई। जिसके बाद राहगीरों ने बस में सवार बारातियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
PunjabKesari
 पूरा मामला थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत नानऊ पुल NH91 का है। जहां बारात लेकर जा रही एक बस चलते चलते आग का गोला बन गई और धूं धूं कर जल गई। बस में आग लगता देख राहगीरों व बस में सवार बारातियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस के शीशे तोड़े और साथियों को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
PunjabKesari
बस में सवार यात्री राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस खुर्जा से सिकंदराराऊ बारात लेकर जा रही थी। जैसे ही बस नानऊ पुल के निकट पहुंची तभी बस में अचानक आग लग गई, जिसके बाद बस धूं धूं कर जलने लगी। फिलहाल घटना के बाद राहगीरों व बस में सवार यात्रियों की मदद से बस के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर इलाका पुलिस के साथ दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static