नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक नए मामले की पुष्टि, 9 हुई मरीजों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 06:09 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में 47 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में कुल मामले बढ़ कर 9 हो गए हैं। उक्त महिला ने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रशासन ने बताया कि महिला के पति और बेटी को पृथक रखा गया है और उनके आवासीय परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा, “कोरोना वायरस के एक नए मामले की पुष्टि हुई है। आवासीय परिसर को 24 मार्च अपराह्न दो बजे से 26 मार्च पूर्वाह्न दस बजे तक के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान परिसर में किसी को आने-जाने नहीं दिया जाएगा।” अधिकारियों के अनुसार महिला ने विदेश यात्रा नहीं की थी, लेकिन उसका पति ऑडिटर है और लंदन में रहने वाला एक व्यक्ति हाल ही में उससे मिला था।

महिला में कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण दिखे थे और उसकी जांच की गई। उसके पति और बेटी की जांच के नतीजे आने बाकी हैं। गौतम बुद्ध नगर जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण के नौ मामलों की पुष्टि हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static