सड़क हादसा: स्कूटी सवार महिला को बस ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 03:39 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पीछे बैठी उसकी पत्नी नीचे गिर गई और पास से गुजर रही एक बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वृंदावन गेट निवासी महेश पाल सिंह रविवार को अपनी पत्नी साधना (36) और बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी से लक्ष्मीनगर स्थित अपना नया मकान देखने गया था।
सिंह के मुताबिक, वापसी के दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में सिंह की स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी साधना सड़क पर गिर पड़ी और उसी समय बगल से गुजर रही एक निजी बस के पिछले पहिये से उसका सिर कुचल गया। उन्होंने बताया कि हादसे में साधना की मौके पर ही मौत हो गई। सिंह के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन को जब्त कर थाने भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।