हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित, जानिए मामला

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 06:07 PM (IST)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या करने के मामले में वांछित हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत चार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करने के बाद अब उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने सोमवार को बताया कि दो दिसंबर को कैंट स्थित रामलीला मैदान में किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद आयुष गुप्ता (25) नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ नामजद और अनेक अन्य अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में एक के बाद एक कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरोपियों में से 11 को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व जिलाध्यक्ष स्वप्निल शर्मा अब भी फरार है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस द्वारा स्वप्निल शर्मा समेत चार लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा किये गये। नोटिस में आरोपियों से रविवार तक थाने में हाजिर होने को कहा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नोटिस चस्पा होने के बाद भी हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा तथा अन्य आरोपी अनुज सिंह, शेखर मौर्या तथा अनमोल सक्सेना थाने में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद थाने की रिपोर्ट पर उन्होंने चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static