तेज रफ्तार कार ने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचला, दर्दनाक हादसे में इतने की मौत, ड्राइवर मौके से फरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनगंज इलाके में बुधवार को टायर फटने से बेकाबू हुई कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के नदवा रोड पर रात करीब एक बजे हुई जब तेज गति से जा रही एक कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गयी और उसने डिवाइडर पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार लोहे के खंभे से टकराने के बाद रुक गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल हुए चारों लोगों को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। दो घायलों का इलाज जारी है। हसनगंज के थानाध्यक्ष डी. के. सिंह ने बताया कि कार चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि चालक नशे में था या नहीं, यह जांच का विषय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static