तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 01:14 PM (IST)

नोएडा: जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में खिलौना बनाने वाली कंपनी में काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक बुलंदशहर में एक शोरूम में खिलौना पहुंचाने के बाद मोटरसाइकिल से गाजियाबाद जा रहे थे, तभी अच्छेजा गांव के पास एक डंपर चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्याना, बुलंदशहर के निवासी गौरव कुमार ने बृहस्पतिवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका भाई अमित कुमार अपने साथी कर्मचारी बिहार के सीतामढ़ी जिला निवासी संतोष सिंह के साथ बाइक से जब बुलंदशहर से गाजियाबाद जा रहा था, तभी बादलपुर क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास अज्ञात डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में संतोष की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित कुमार को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश (जीआईएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों खिलौना बनाने की एक कंपनी में काम करते थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static