रेल में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात! महिला अकेली थी… बाहर से दरवाजा पीट रहे थे यात्री...जाने पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:53 PM (IST)

यूपी डेस्क: बिहार जाने वाली ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री के साथ कटिहार जंक्शन के पास बेहद खौफनाक घटना घटी। रिजर्व कोच में यात्रा कर रही महिला ने बताया कि अचानक 30–40 की संख्या में बेटिकट यात्रियों का समूह बोगी में घुस आया। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने महिला को जबरन बाथरूम में बंद कर दिया। डर और घबराहट के बीच महिला ने अंदर से ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

वीडियो में महिला सहमी हुई आवाज में कहती सुनाई देती है, “बाहर बहुत लड़ाई हो रही है... लोग वॉशरूम का दरवाजा पीट रहे हैं... बहुत डर लग रहा है।” वीडियो में बैकग्राउंड में चीख-पुकार और दरवाजा जोर-जोर से पीटे जाने की आवाजें भी साफ सुनाई देती हैं।

महिला ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की। सूचना मिलते ही RPF टीम मौके पर पहुंची और अनाधिकृत यात्रियों को कोच से बाहर खदेड़ दिया। इसके बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई न होती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

यह घटना एक बार फिर रेलवे में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है। महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठी चिंताओं के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पीड़िता ने कहा कि अकेली महिला के लिए ट्रेन में यात्रा करना कितना जोखिम भरा हो सकता है, इसका अंदाजा वह इस घटना से लगा चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने रेलवे से कड़ी निगरानी रखने और अनधिकृत यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static