आधी रात को प्रेमी के साथ कमरे में थी पत्नी, अंदर से आई अजीब अवाजें...ससुराल वालों ने खोला दरवाजा; इस हालत में देख हुए शर्मसार

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:30 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला ने अपने दुबई में रहने वाले पति को धोखा देकर अपने प्रेमी को घर बुलाया। रात में दोनों की आवाजें सुनकर परिवार को शक हुआ कि शायद घर में कोई चोर घुस आया है। जब परिजनों और ग्रामीणों ने तलाशी ली तो बेड बॉक्स खोलते ही महिला का प्रेमी अंदर छिपा मिला। 

थाने में पूछताछ के बाद खुला राज
मामला पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बभनगवा गांव का है। यहां रहने वाला आलीम पुत्र मुनीर देर रात अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा। महिला का पति पहले से विदेश में रहता है। घर वालों को रात में आवाजें सुनाई दीं। उन्हें लगा कि कोई चोर घर में घुस आया है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए। वो महिला के घर पहुंचे और तलाशी ली। जब देखा तो महिला का प्रेमी बेड के अंदर छिपा मिला। दरअसल, हंगामा बढ़ता देख महिला ने प्रेमी को बेड में ही छिपा दिया था। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला और उसके प्रेमी को थाने ले जाया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

पति ने फोन पर दी दूसरी शादी की मंजूरी
पुलिस ने महिला के पति से फोन पर बात करवाई, जो दुबई में रहता है। पति ने कहा कि “अगर मेरी पत्नी किसी और के साथ खुश है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” पति की रजामंदी के बाद थाने में ही दोनों की शादी करवाई गई। महिला के ससुर ने भी लिखित रूप से कहा कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते। गांव में यह अनोखी शादी चर्चा का मुख्य विषय बन गई और कई ग्रामीणों ने भी इस निर्णय पर खुशी जताई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static