कानपुर में छात्रा बनी मर्दानी... मोबाइल लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ा, सरेराह चप्पलों से जमकर पीटा

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:57 PM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोबाइल लूट कर भाग रहे बाइक सवार एक लुटेरे को छात्रा ने पकड़ लिया और सरेराह चप्पलों से उसकी जमकर पीटाई कर डाली। हालांकि, मारपीट का फायदा उठा कर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा।
PunjabKesari
बता दें कि घटना बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के किदवई नगर इलाके की है। जहां शनिवार को छात्रा का मोबाइल लूट कर भाग रहे लुटेरों की गाड़ी रिक्शा से टकराई और वह सड़क पर गिर पड़े। जिसके बाद एक लुटेरा मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, वहीं दूसरे को छात्रा और राहगीरों ने पकड़ लिया। पकड़े गए लुटेरे को छात्रा और राहगीरों ने बीच रोड पर चप्पलों से जमकर पीटा।
PunjabKesari
छात्रा व राहगीरों के द्वारा लुटेरे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्रा मर्दानी बन किस तरह लुटेरे की पिटाई कर रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और थाने ले आई और कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static