कानपुर में विकास की बंपर सौगात! KDA ने मंजूर किए 25 बड़े प्रोजेक्ट—बोटैनिकल गार्डन 1 जनवरी से फ्री, फ्लैट्स पर नई आसान योजना
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:56 PM (IST)
Kanpur News (प्रांजुल मिश्रा): कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की बोर्ड बैठक आज संपन्न हुई। जिसमें शहर के विकास से जुड़े 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में सड़कों के चौड़ीकरण, पार्कों के विकास, मैनपॉवर बढ़ाने और प्रशासनिक ढांचे के विस्तार पर विशेष फोकस दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि KDA को 6 जोनों में विभाजित किया जाएगा। जिससे कार्यों की मॉनिटरिंग और क्रियान्वयन और प्रभावी हो सके। इसके साथ ही प्राधिकरण में मैनपॉवर बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। KDA की ओर से जल निगम को 6 स्थानों पर निशुल्क STP डिमांड पंपिंग स्टेशन और सीवर स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इनमें बारासिरोही, तात्या टोपे नगर फेज-2, विषयकपुर, नारा, नानकारी और गोवा गार्डन शामिल हैं।
1 जनवरी से आम जनता के लिए खुल रहा बोटैनिकल गार्डन
मिली जानकारी के मुताबिक, शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर यह है कि बोटैनिकल गार्डन को 1 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। खास बात यह है कि बोटैनिकल गार्डन में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। मकसूदाबाद में 300 एकड़ और पनकी में 100 एकड़ में पार्क परियोजना को मंजूरी दी गई है। वहीं अटल घाट से कंपनी बाग तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना पूरी तरह तैयार है, जिसे रेरा के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 3 सप्ताह में रेरा से अप्रूवल मिलने की संभावना है।
न्यू कानपुर सिटी और फ्लैट्स पर नई योजना
बताया जा रहा है कि न्यू कानपुर सिटी के लिए 125 करोड़ रुपए का टेंडर जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण के लिए भी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आवास से जुड़ी बड़ी राहत देते हुए KDA ने खासकर पनकी शताब्दी नगर के अभी तक न बिके फ्लैट्स के लिए विशेष योजना प्रस्तावित की है। पहले जहां 50% राशि जमा करने पर कब्जा मिलता था, अब 25% अमाउंट जमा करने पर कब्जा देने का प्रस्ताव पास हो गया है और ईडब्ल्यूएस और एमआईजी का कब्जा 20% का अमाउंट देने पर मिलेगा। इसके अलावा 6 जोनों में KDA की संपत्तियों का बंटवारा और केंद्रीकरण किया जाएगा। साथ ही शहर में 70 स्थानों पर PDS (राशन) दुकानों के लिए KDA भवनों का निर्माण किया जाएगा।

