स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहने वाली कक्षा 8 की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 07:14 PM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में स्पोर्ट्स हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मुताबिक आगरा के बाह थाना क्षेत्र के जरार निवासी सलोनी शर्मा (14) पुत्री विजय कुमार स्पोर्ट्स हॉस्टल सैफई में कक्षा 8 की छात्रा थी।
जानकारी मुताबिक बैडमिंटन की खिलाड़ी सलोनी के कमरे में 2 अन्य छात्राएं भी रहती हैं। सोमवार रात तीनों छात्राएं कमरे में सोई थीं। मंगलवार सुबह दोनों छात्राएं उठी तो सलोनी का शव फांसी पर लटका था। सलोनी ने कमरे की छत में लगे कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाई।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर हॉस्टल पहुंची। इसके बाद सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम से कमरे की जांच कराई गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।