छात्र की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली; 5 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 09:04 AM (IST)

सुलतानपुर: सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली थानाक्षेत्र में एक बीएससी छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में चांदा थाने के प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है जो दीपेन्द्र विक्रम सिंह (थाना प्रभारी निरीक्षक), उपनिरीक्षक चुन्नू लाल, मुख्य आरक्षी शंहशाह, आरक्षी अनुराग और आरक्षी दिनेश रावत हैं। 

भागने की फिराक में थे आरोपी  
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चांदा थानाक्षेत्र में अमन यादव हत्याकांड में शामिल फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि दो आरोपी कहीं भागने के फिराक में हैं। पुलिस के घेराबंदी करने अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिसकर्मियों ने भी गोली चलाई। सिंह के मुताबिक इस दौरान बदमाश दीपक यादव उर्फ राका के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

फरार आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस 
पुलिस ने अमन यादव हत्याकांड में अब तक कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं। छह दिसंबर को चांदा थानाक्षेत्र के साढ़ापुर गांव में अमन यादव का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहतजेल भेजा जा चुका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static