बिजली के खंभे से टकराए कैमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया क्लीनर
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 03:36 PM (IST)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में मुंबई से चंदौसी जा रहे कैमिकल से भरे टैंकर के बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई और इसमें झुलस कर क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार तड़के करीब पांच बजे यह हादसा उस समय हुआ जब कैमिकल से भरा टैंकर मुंबई से चंदौसी जाते समय अनियंत्रित होकर गजरौला थाना क्षेत्र में हाई-टेंशन बिजली के खंबे से टकरा गया। टैंकर में करंट दौड़ने से कैमिकल में आग लग गई और क्लीनर की मौत हो गई।
कैमिकल भरकर संभल जा रहा था टैंकर
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजलि कटारिया ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा दमकल कर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया तब तक क्लीनर की आग में जल कर मौत हो चुकी थी और टैंकर का ढांचा ही शेष बचा था। पुलिस ने बताया कि हादसे की चपेट में आया टैंकर मुंबई से कैमिकल भरकर संभल जिले के चंदौसी के लिए जा रहा था।
खंभा टूट गया और टैंकर में करंट दौड़ गया
रास्ते में अमरोहा जिले के थाना बछरायूं निवासी टैंकर चालक व क्लीनर टैंकर को लेकर अपने गृहनगर बछरायूं में ठहरे हुए थे। आज़ तड़के बछरायूं से चंदौसी के लिए टैंकर सुबह रवाना हुआ था। लगभग सवा पांच बजे कुमराला पुलिस चौकी तिगरीधाम चौक के समीप पहुंचने से पहले ही टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हाईटेंशन लाइन वाले बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। जिससे खंभा टूट गया और टैंकर में करंट दौड़ गया। करंट से टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर आग की चपेट में आ गया और क्लीनर व टैंकर दोनों आग में जल गए।