जिसे मरा हुआ समझकर किया था अंतिम संस्कार, तीन महीने बाद जिंदा मिली लड़की, पूरा मामला उड़ा देगा होश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:07 PM (IST)

कौशांबी (कुलदीप द्विवेदी) : यूपी के कौशांबी जनपद से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां 3 महीने पहले नाबालिग के परिजनों ने रेलवे ट्रैक पर मिले शव को अपनी बहन का शव कहकर युवक द्वारा हत्या किए जाने की बात कहते हुए जमकर हंगामा किया था, वह आज जिंदा निकली। इस बात का खुलासा आज यानि मंगलवार को कौशांबी एसपी राजेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से किया। 

रेलवे ट्रैक पर मिला था एक अज्ञात महिला का शव 
दरअसल यह पूरा मामला 23 मार्च 2025 का है। जब एक महिला कोखराज थाने पहुंचती हैं। एक युवक पर अपनी नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र देती है। जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही आगे बढ़ाती है। इसी दौरान 18 मार्च को बिदनपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव मिलता है। जिसका पुलिस पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करा देती है। फिर क्या था परिजनों ने अज्ञात महिला को अपनी नाबालिक लड़की मानकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा था। जिसपर पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल को विधि प्रयोगशाला भेजा था। जिसकी अब तक रिपोर्ट तो नहीं आई किंतु पुलिस के हाथ मामले में एक अहम सुराग लगा।

भाई से वीडियो कॉल पर बात करती थी नाबालिक लड़की 
20 जून 2025 को  विश्वस्त सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि गुमशुदा हुई नाबालिक लड़की अपने भाई से इंस्टाग्राम के माध्यम से वीडियो कॉल पर बात करती है। जब लड़की के भाई से इस मुद्दे पर पूछताछ की तो उसने यह बात स्वीकार की। जिसके बाद मोबाइल सर्विलांस व साइबर क्राइम थाना के सहयोग से इंस्टाग्राम आईडी लोकेशन को ट्रैक कर गुमशुदा हुई नाबालिक लड़की को कोखराज थाना इलाके के ही टेढ़ी मोड़ शहजादपुर से सकुशल बरामद कर लिया। मामले को लेकर पुलिस की जांच ने कहीं ना कहीं जेल के सलाखों के पीछे जाने से बचा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static