प्यार का दुखद अंत: 20 दिन पहले मुंबई से लापता किशोरी इस हाल में मिली कि...घर में मच गई चीखपुकार
punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:26 PM (IST)

आजमगढ़ ( शुभम सिंह ): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव की सिवान में एक नीम के पेड़ से प्रेमी युगल का शव लटकता मिला। दोनों के शव एक ही दुपट्टे से फंदे पर झूलते मिले, जिसे देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद मौके पर गंभीरपुर थानाध्यक्ष, सीओ सदर और फील्ड यूनिट टीम पहुंची और जांच शुरू की।
किशोरी 20 दिन पहले मुंबई से हुई थी गायब
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक युवक की पहचान घनश्याम यादव (निवासी – पंदहा गांव, मेंहनगर थाना क्षेत्र) और किशोरी की पहचान नंदनी यादव (16 वर्ष, निवासी – कोटवा गांव, जौनपुर, हाल निवास – पंदहा ननिहाल) के रूप में हुई है। नंदनी की मां के अनुसार, वह अपनी बेटी को लेकर मुंबई चली गई थी, लेकिन वहां से 23 जून 2025 को नंदनी लापता हो गई थी, जिसके संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम संबंध, परिवार थे खिलाफ
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम संबंध था। दोनों एक वर्ष पहले घर से भाग भी चुके थे, लेकिन बाद में परिवार की सुलह के बाद लौट आए। रिजनों के अनुसार, युवक-युवती शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों की असहमति बनी रही। मृतक युवक की मां का दावा है कि दोनों ने शादी भी कर ली थी, जबकि लड़की की मां इस बात से इनकार कर रही है।
एसपी सिटी ने दी जानकारी, पुलिस जुटी जांच में
मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि प्रेमी युगल के शव एक नीम के पेड़ से लटके हुए मिले हैं। दोनों की पहचान हो चुकी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध और पारिवारिक दबाव इस आत्महत्या की बड़ी वजह हो सकते हैं। मामले की हर एंगल से गंभीर जांच की जा रही है।