पापा बाहर थे, मम्‍मी छत पर...खेलते-खेलते टब में गिरी दो साल की मासूम, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, पानी की गहराई में थम गईं बच्ची की सांसें

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:59 PM (IST)

बांदा: यूपी के बांदा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली क्षेत्र के भवई गांव में खेल-खेल में एक मासूम बच्ची ने अपनी जिंदगी गंवा दी। गांव निवासी इस्तियाक मंसूरी की दो साल की बेटी रोज की तरह मंगलवार को घर के आंगन में खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते वह अनजाने में आंगन में पानी से भरे टब के पास पहुंच गई। वहां अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और पल भर में वह उसी पानी से भरे टब में जा गिरी।

पानी की गहराई में थम गईं बच्ची की सांसें 
घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। पिता बाहर गए हुए थे और मां नहाने के बाद कपड़े फैलाने छत पर चली गई थी। इसी बीच मासूम बच्ची तड़पती रही और कुछ ही देर में पानी की गहराई में उसकी सांसें थम गईं। जब मां वापस लौटी तो बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी। जब मां की नजर टब पर पड़ी तो उसकी चीख निकल गई। उसने देखा कि बच्ची पानी में उतरा रही थी।  

चीख-पुकार सुन दौड़े परिजन और पड़ोसी 
मां की चीख-पुकार सुन परिजन और पड़ोसी दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रोते-बिलखते परिजनों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन बचाने की कोई उम्मीद नहीं बची थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कोतवाली निरीक्षक राम मोहन राय ने बताया कि परिजनों ने बच्ची की मौत पानी भरे टब में डूबने से होना बताया है। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static