कुर्सी पर बैठा युवक तभी टूट पड़ा कहर; 7-8 लोगों ने मुक्के, कुर्सी और लातों से मार-मार किया अधमरा, बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे दरिंदे, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 01:40 PM (IST)

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक होटल में कुर्सी पर बैठा था कि उस पर कहर टूट पड़ा। 7 से 8 लोग आए और युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने मुक्के, कुर्सी और लातों से युवक को इतना पीटा की वो बेहोश होकर नाली में गिर गया। उन आरोपियों ने पीट-पीटकर युवक को अधमरा कर दिया।
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला पॉश इलाके गोमतीनगर के एक होटल का है। मामला बीते 5 सितंबर का है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक गोमतीनगर के 'बिस्मिल्लाह बिरयानी' होटल में खाना खाने गया था। जैसे ही कुर्सी पर बैठा, कुछ युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। वो कुछ समझ पता इससे पहले ही एक युवक ने उसकी पीठ पर पिस्तौल की बट से वार कर दिया और सड़क पर धक्का मारकर गिरा दिया।
बेहोश होने के बाद भी पीटते रहे आरोपी
युवक को गिराने के बाद 5-6 युवक उसे पीटने लग गए। उन्होंने लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। एक आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। पिटाई के बाद युवक बेहोश हो गया, लेकिन आरोपी फिर भी उसे पीटते रहे।
होटल स्टाफ ने बीच-बचाव कर खींचकर बचाया, वरना वे लोग जान लेने की नीयत से पीट रहे थे। शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। करीब 6 घंटे बाद होश आया।
सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई पूरी घटना
यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। पूरे मामले का वीडियो अब सामने आया है। रील में सुनाई दे रहा है युवक पीड़ित को गालियां दे रहे है। वे कह रहे कि 151 में मुकदमा कराकर *****अपने आपको डॉन बन रहा है******। औकात है तो 307 का मुकदमा लगा ******। पीड़ित ने बताया कि गोमतीनगर थाने में हत्या की कोशिश, जानलेवा हमला, धमकी और मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज कराने की तहरीर दी। पुलिस शांतिभंग का मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों ने जमानत ले ली। उसने कहा, मेरी हत्या की कोशिश की गई, फिर भी पुलिस ने सिर्फ 151 लगाई। कानून का इस तरह मजाक बनाना दुखद है।