गोरखपुर में ताबड़तोड़ चाकूवार से युवक की निर्मम हत्या, मरने से पहले बोला कातिल का नाम – वायरल वीडियो बना सबूत

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:36 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा इलाके में शनिवार रात कुछ बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

क्या है पूरा मामला?
मृतक का नाम राहुल चौहान (27 वर्ष) था। वह शनिवार देर शाम बरगदवा चौराहे से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में जब वह राज मेडिकल स्टोर्स के पास पहुंचा, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक की पहचान दीपू उर्फ संदीप चौहान के रूप में हुई है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी अज्ञात हैं।

विवाद के बाद हमला
हमलावरों ने पहले राहुल से गाली-गलौज की और देखते ही देखते उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकुओं से किए गए वार इतने खतरनाक थे कि राहुल लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।

इलाज के दौरान मौत
परिजन तुरंत राहुल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण शनिवार रात ही उसकी मौत हो गई।

मरने से पहले बताया हमलावर का नाम
इस घटना का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा यह है कि हमले के बाद मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने घायल राहुल का एक वीडियो बना लिया, जिसमें वह अपने कातिल का नाम ले रहा है। वीडियो में राहुल साफ तौर पर दीपू उर्फ संदीप चौहान का नाम ले रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
राहुल के भाई अशोक चौहान की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

वायरल वीडियो बनेगा सबूत
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं मृतक राहुल की पत्नी और परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। स्थानीय लोग इस बर्बर हत्या से दहशत में हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static