New district in UP: यूपी में बनने जा रहा 76वां जिला, नए जिले को इस पूर्व CM के नाम से जाना जाएगा...पढ़े पूरी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:25 PM (IST)
New district in UP: उत्तर प्रदेश का नक्शा एक बार फिर बदलने वाला है। सरकार राज्य में एक नया जिला बनाने की तैयारी में जुट गई है। इस जिले का नाम रखा जाएगा— ‘कल्याण सिंह नगर’, जो पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की स्मृति को समर्पित होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर नया जिला बनाया जा सकता है। इसके लिए शासन स्तर से दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश भेजे गए हैं। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और एटा सांसद राजवीर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले का नाम अपने पिता के नाम पर रखने की मांग की थी।
सरकार की ओर से इस प्रस्ताव पर तेजी से काम शुरू हो गया है और जल्द ही राजस्व परिषद की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

