शर्मनाक: लखनऊ के शहीद पथ पर चलती कार में युवती की अश्लील हरकत – सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचा दिया बवाल!

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 07:39 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज और शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो शहीद पथ का बताया जा रहा है, जिसमें तेज रफ्तार कार में एक युवती खिड़की से बाहर झुककर अश्लील हरकतें करती हुई दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश और हैरानी दोनों है।

चलती कार में युवती का स्टंट और अश्लील हरकत
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि रात के अंधेरे में तेज गति से दौड़ती एक कार में बैठी एक युवती खिड़की से बाहर झुकती है और कपड़े उतारने जैसी हरकत करती है। वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि यह शहीद पथ का इलाका है। वीडियो में जो कार नंबर (UP14) दिखाई दे रहा है, वह गाजियाबाद परिवहन विभाग में पंजीकृत है। हालांकि, यह वीडियो कब शूट हुआ, इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है

पुलिस की प्रतिक्रिया – 'जांच जारी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी'
इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो नया है या पुराना, लेकिन वीडियो में शहीद पथ का इलाका साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक और शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

शहीद पथ पर बढ़ रहे हैं स्टंट और रईसजादों की करतूतें
शहीद पथ लखनऊ की वीआईपी और व्यस्त सड़क मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से यह स्टंटबाज़ों और सोशल मीडिया के 'स्टार्स' की शूटिंग लोकेशन बनती जा रही है। कुछ लोग फिल्मी अंदाज में स्टंट और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की कोशिश करते हैं। इससे पहले भी गोमतीनगर के G-20 रोड का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवकों ने थार जीप को दो पहियों पर चलाया और तेज आवाज में डीजे बजाकर नाचने लगे थे। अब उसी तरह का नया मामला शहीद पथ से सामने आया है।

लोगों में गुस्सा – 'वीआईपी रोड पर गश्त के बावजूद ऐसी हरकतें कैसे?'
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस और प्रशासन से सवाल उठाए हैं। लोग कह रहे हैं कि जब शहीद पथ पर हर समय पुलिस गश्त रहती है, तो ऐसी हरकतें कैसे हो सकती हैं? यूजर्स का कहना है कि लखनऊ की सड़कों पर अब रईसजादे और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तरह-तरह के खतरनाक और अश्लील स्टंट करके खुद को वायरल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अब कानून और समाज दोनों के लिए खतरा बनता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static