यूपी में कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या; पानी का छीटा पड़ जाने के कारण हुआ था विवाद

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 02:56 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां पर जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास पानी का छीटा पड़ जाने के कारण हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। 

जानिए पूरा मामला 
पुलिस के अनुसार, जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव निवासी जय नाथ का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शनिवार की रात लगभग 8 बजे डीजल लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार जा रहा था। उसी समय गौसपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े रहे तीन लोग चंद्रभान यादव, शैलेश यादव व सुरेंद्र यादव के ऊपर मोटरसाइकिल से पानी का छीटा पड़ गया। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार को गाली गलौज कर दी, लेकिन बाइक सवार वहां से चला गया और डीजल लेकर जब वापस लौट रहा था उसी समय तीनों ने घेर कर उस पर कुल्हाड़ी और गडासी से हमला कर दिया।        

आरोपियों को किया गिरफ्तार 
इसी बीच घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली वहां पहुंच गए तो देखा खून से लथपथ अवस्था में संतोष जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ पुलिस ने दो घण्टे के अंदर तीनों नामजद अभियुक्तों को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static